लाइफस्टाइल

बिना बिजली और इन्वर्टर के भी जलेंगे ये LED बल्ब, बारिश के मौसम में नहीं रहेगी अंधेरे की टेंशन,…

बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में बिजली का कट होना आम बात है. कई बार बारिश में बिजली की तारों पर पेड़ आदि गिरने पर आपूर्ति बहाल होने में लंबा समय लग सकता है. ग्रामीण इलाकों में आमतौर पर ऐसी समस्या आती है. ऐसे में रात के अंधेरे में काम करना काफी मुश्किल हो जाता है. इससे बचाव का विकल्प इन्वर्टर है, लेकिन यह महंगा पड़ता है. आज हम आपको कुछ सस्ते LED बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में बिना बिजली या इन्वर्टर के अंधेरे को दूर कर सकते हैं. 

Bajaj iLED 8.5W Rechargeable Emergency Inverter LED Bulb

बजाज कंपनी का यह रिचार्जेबल बल्ब 8.5W का है. यह एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ-साथ आई-फ्रेंडली भी है और तुरंत ऑन हो जाता है. इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी लगी हुई है और पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह लगभग 4 घंटे तक जल सकता है. इसे अमेजन से 229 रुपये में खरीदा जा सकता है और इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. 

Orient Electric 12W Rechargeable Emergency LED bulb

12 वॉट का यह LED बल्ब फुल चार्ज होने पर 2 घंटे जल सकता है. इनडोर यूज वाला यह बल्ब अमेजन पर फिलहाल 243 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. बल्ब ऑन रहने के दौरान यह अपने आप चार्ज होते रहता है. यह ओवरचार्ज बैटरी प्रोटेक्शन के साथ आता है.

PHILIPS 14W Emergency LED Bulb

रिचार्जेबल LED बल्ब का ही एक और ऑप्शन फिलिप्स का यह 14W वाला बल्ब है. एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ ही इसमें ओवरचार्ज और डीप डिस्चार्ज से प्रोटेक्शन मिलती है. 8-10 घंटों में इसकी लिथियम बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है. इसका बैटरी बैकअप 3 घंटे का है. अमेजन पर इसकी कीमत 348 रुपये है. इस तरह आप अपनी जेब पर बिना ज्यादा जोर डाले बिजली जाने की स्थिति में अंधेरे को दूर भगा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button