राष्ट्रीय

Haryana Bhiwani Teacher Manisha death case | Cremation Postmortem report | मनीषा के संस्कार से…

भिवानी की डिगावा मंडी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इनसेट में मनीषा का फाइल फोटो

हरियाणा के भिवानी में ग्रामीणों ने मंगलवार (19 अगस्त) को लेडी टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। ग्रामीणों को जैसे ही मनीषा के पिता संजय पर दबाव डालने का पता चला तो उन्होंने गांव में पंचायत की। इसमें उन्होंने गांव में मनीषा का संस्कार न होने

.

माहौल को देखते हुए सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया है।

ग्रामीणों ने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को भी झूठा करार देते हुए आगे के संघर्ष के लिए गांव कमेटी बना दी है। इस कमेटी ने प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर मनीषा का एम्स (AIIMS) में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराने और केस की जांच भी CBI को देने की मांग की है। अगर इस पर सहमति बनी तो प्रशासन की कोशिश रहेगी कि धरना खत्म कर मनीषा का अंतिम संस्कार करा दिया जाए।

इससे पहले भिवानी सरकारी अस्पताल और रोहतक PGI में मनीषा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है।

वहीं, पुलिस कहीं गुपचुप तरीके से मनीषा की डेडबॉडी सरकारी अस्पताल से लाकर अंतिम संस्कार न कर दे, इसके लिए गांव के एंट्री गेट पर धरना लगा दिया गया है। गांव के अंदरूनी रास्तों से लेकर श्मशान तक पर नजर रखी जा रही है। रात में भी युवा पहरे पर हैं। मेन सड़कों पर महिलाएं डंडा लेकर खड़ी हैं।

ग्रामीणों के प्रदर्शन के PHOTOS…

मंगलवार को प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं के हाथ में डंडे नजर आए।

पुलिस मनीषा के शव को लेकर गांव में न घुसे, इसके लिए ग्रामीणों ने पत्थर बिछा दिए।

मनीषा का अंतिम संस्कार रोकने के लिए गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

पिता के बयान के बाद भड़के ग्रामीण मनीषा के पिता संजय और पहले की धरना कमेटी के साथ सोमवार देर रात तक प्रशासन ने मीटिंग की थी। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि मनीषा ने सुसाइड किया है। फिर पिता का बयान आया कि हम जांच से संतुष्ट हैं, आज मनीषा का अंतिम संस्कार कर देंगे।

इसके बाद ग्रामीण उनके पास पहुंचे तो पिता ने कहा कि प्रशासन ने धरना कमेटी और कमेटी ने मुझ पर दबाव डालकर संस्कार के लिए राजी किया। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और फिर धरना लगा दिया। पिता का भी कहना है कि जो गांव कहेगा, मैं इसी हिसाब से चलूंगा। जबरन मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं करूंगा।

पुलिस भी अलर्ट, दंगा निरोधक वाहन और RAF तैनात भिवानी में हालात को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है। गांव से 5 किमी की दूरी पर दंगा निरोधक वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात कर दी गई है। भिवानी पुलिस ने दादरी की सीमा पूरी तरह से सील कर दी है। 3 जिलों की पुलिस फोर्स यहां लगा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button