1.5 kg smack was being smuggled to Jaipur under the guise of women and children |…

झालावाड़: कार सवार 2 तस्कर व 4 महिला पकडे़
.
झालावाड़| असनावर पुलिस ने सोमवार रात्रि को महिलाओं और बच्चों की आड़ में 1.574 किलो स्मैक की तस्करी करने जयपुर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर जिससे स्मैक खरीदकर लाए और जिसे स्मैक बेचने जा रहे थे, उन दोनों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 3.15 करोड़ रुपए है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि अकलेरा डीएसपी बृजेश कुमार के सुपरविजन में असनावर थानाधिकारी मोहनचंद के नेतृत्व में विशेष टीम ने सोमवार रात्रि अकलेरा की तरफ से एक कार को रुकवाया तो इसमें दो पुरुष व व चार महिलाएं सवार थी, एक महिला की गोद में बच्चा भी बैठा हुआ था। कार की तलाशी ली गई तो कार से अवैध मादक पदार्थ 1.574 किलो स्मैक बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने कार सवार कंवरपुरा घाटोली निवासी गोरधन, झिकड़िया घाटोली निवासी फूलचंद व कार में सवार चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। आरोपी यह स्मैक वह दुर्जनपुरा घाटोली निवासी हेमंत तंवर पुत्र प्रभुलाल तंवर से लेकर आए थे और उसे रामनगर जयपुर निवासी राजू उर्फ राजेश को जयपुर में देने जा रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश गौरा ने बताया कि पुलिस ने हेमंत तंवर को उसके घर से और राजेश को जयपुर से हिरासत में ले लिया है।