राज्य
The decline in the performance of the state’s discoms is worrying: Entrepreneur | प्रदेश के…

जयपुर| प्रदेश की बिजली कंपनियों के प्रदर्शन में गिरावट पर उद्यमियों ने चिंता जताई है। इनका मानना है कि ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन हानि में कमी, संग्रह दक्षता बढ़ाने और उपभोक्ता शिकायतों के समाधान से बिजली वितरण कंपनियों की स्थिति अच्छी हो सकती है।
.
समता पावर के निदेशक डी.डी अग्रवाल ने कहा कि बिजली वितरण ट्रांसफॉर्मरों की उच्च विफलता दर चिंताजनक है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में हर साल लगभग 16% ट्रांसफॉर्मर जल या खराब हो जाते हैं। जबकि 30-35 साल पहले लगे कई पुराने ट्रांसफॉर्मर आज भी चल रहे हैं, क्योंकि इनमें से ज्यादातर कॉपर वाउंड वितरण ट्रांसफॉर्मर है। इसके मद्देनजर ऐसे क्षेत्रों में जहां बिजली चोरी की समस्या नहीं है, वहां कॉपर वाउंड वितरण ट्रांसफॉर्मर लगाने पर विचार करना चाहिए।