राज्य

Dog bites 10 people in Padukalan, Nagaur | नागौर के पादूकलां में कुत्ते ने 10 लोगों को काटा: एक…

नागौर जिले के पादूकलां कस्बे में एक कुत्ते के काटने से 10 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर घायल एक बुजुर्ग को इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया। जबकि कुत्ते के काटने से 2 अन्य मरीज भी अपनी जरूरी मेडिकल जांच को लेकर अजमेर गए हैं। 7 मरीजों को प्राथमिक उपचार

.

कुत्ते के काटने से बुजुर्ग सोहनलाल (70) को पादूकलां के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है। वहीं चिकित्सकों ने 2 अन्य मरीजों को जरूरी टेस्ट व मेडिकल जांच को लेकर भी अजमेर भेजा है। वहीं सात अन्य घायलों को यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई। पादूकलां कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि चलते-फिरते ग्रामीणों को कुत्ता काट रहा है। पादूकला सरपंच रामप्यारी देवी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने अजमेर से कुत्ते पकड़ने वाली टीम से संपर्क किया है। जल्द ही इस श्वान को पकड़वा लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button