राज्य

Instructions for strict action on overloading school vehicles | ओवरलोडिंग स्कूली वाहनों पर सख्त…

कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मिनी सचिवालय सभागार में परिवहन व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक ली।

बारां में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मिनी सचिवालय सभागार में परिवहन व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक ली। उन्होंने स्कूली वैन और ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

.

कॉलेज रोड पर दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए नगर परिषद को 7 दिन में स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा गया है। यहां कॉलेज और अस्पताल होने से वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।

शाहबाद घाटी में बार-बार होने वाले भूस्खलन को रोकने के लिए एनएचएआई ग्वालियर को एक्स्ट्रा लेन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। भंवरगढ़-नाहरगढ़ मार्ग पर घूम क्षेत्र में सड़क मरम्मत और सेफ्टी वॉल बनाने के आदेश दिए।

कवाई कस्बे में ओवरलोड वाहनों पर चालान कार्रवाई के लिए जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस को निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में एएसपी राजेश चौधरी, डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, पीडब्ल्यूडी एसई राजवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button