Two accused arrested for attempt to murder at petrol pump | पेट्रोल पम्प पर हत्या के प्रयास के…

जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर सेल्स मैन से मारपीट और कार चढ़ाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में शामिल कार को भी रिकवर किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित द्वारा दी गई 48 हजार रुपए
.
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम को पेट्रोल पम्प पर लूट की सूचना मिलने पर गश्ती दल सहित अन्य टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने तत्काल नाकेबंदी लगाई, इसी दौरान गश्त पर मौजूद कॉन्स्टेबल ने मौके पर लगे सीसीटीवी देख कर बदमाशों को पहचान लिया।
कॉन्स्टेबल राकेश के गश्त के दौरान युवकों को रोक कर उनकी आईडी और फोटो ली थी। पुलिस ने उसी समय हर्ष यादव (24) पुत्र मनोज यादव निवासी गोपालबाड़ी गोकुलपुरा करधनी को डिटेन कर लिया। लेकिन उसका साथ गोविंद राठौड़ निवासी करनी वाटिका मौके से भाग निकला। जिस के पीछे निरंतर टीम लगी रही आज टीम ने दोनों युवकों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।