राष्ट्रीय

‘तेलुगू के बेटे का समर्थन करें’, पूर्व जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने बनाया VP कैंडिडेट तो…

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जस्टिस सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी की घोषणा को तेलुगू जनता, विशेष रूप से तेलंगाना के लोगों के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय तेलुगू समुदाय के सम्मान को बढ़ाने वाला है.

मुख्यमंत्री ने एनडीए गठबंधन पर वोट चोरी और लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए की गलत नीतियां हैं तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन महात्मा गांधी के प्रेरणा से संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है.

सुदर्शन रेड्डी का किसी भी दल से नाता नहीं: रेवंत रेड्डी

रेड्डी ने कहा कि जस्टिस सुदर्शन रेड्डी एक किसान परिवार से आने वाले तेलंगाना के बेटे हैं, जिनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. वे एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष हैं और उनकी उम्मीदवारी राजनीति से परे है. उन्होंने सभी तेलुगू लोगों से अपील की है कि वे जस्टिस रेड्डी को जिताने की जिम्मेदारी निभाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के बाद यह पहला मौका है, जब एक तेलुगू व्यक्ति को उपराष्ट्रपति जैसे ऊंचे पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. बता दें कि नरसिम्हा राव 1991 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे. 

राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने का समय: रेड्डी

रेवंत रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू, केसीआर, पवन कल्याण, कम्युनिस्ट नेताओं और दोनों राज्यों के बीजेपी सांसदों से जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने का है.

मुख्यमंत्री ने 1991 का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पी.वी. नरसिम्हा राव नंद्याल से सांसद के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, तब एनटीआर ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा और समर्थन दिया था. उन्होंने सभी दलों से ऐसी ही राजनीतिक समझ दिखाने का आह्वान किया.

जस्टिस सुदर्शन रेड्डी एक निष्पक्ष और स्वतंत्र उम्मीदवार

रेड्डी ने जोर देकर कहा कि जस्टिस सुदर्शन रेड्डी की जीत न केवल तेलुगु समुदाय के लिए, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी से एकजुट होकर इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जस्टिस सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं, बल्कि भारत गठबंधन की ओर से प्रस्तावित एक निष्पक्ष और स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. यह घोषणा दोनों राज्यों के लोगों के लिए गर्व का क्षण है.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका से चाहिए फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम… ट्रंप के साथ मीटिंग में जेलेंस्की ने रखा 100 अरब डॉलर की डिफेंस डील का प्रस्ताव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button