राज्य

Strictness on those who make reels in Akodada Dam Tunnel of Udaipur, Chowkidar imposed | उदयपुर…

उदयपुर के आकोदड़ा बांध टनल में रील्स के वीडियो बनाने के लिए आम जन खतरनाक जगह तक चले जाते है। अब इस पर सख्ती करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

उदयपुर सिटी की कोड़ियात इलाके में बनी जल सुरंग जाकर रील्स बनाने वालों पर अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। अनधिकृत लोगों के प्रवेश रोकने के लिए जल संसाधन विभाग ने चौकीदार भी लगा दिया है। वहां निकासी गेट पर ताला भी लगाया।

.

आकोदड़ा बांध से कोडियात तक जल अपवर्तन के लिए बनी सुरंग से लोगों की आवाजाही को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जल संसाधन विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर विभाग ने आवागमन पर सख्ती से रोक लगाते हुए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए।

आकोदड़ा बांध से कोडियात तक जल अपवर्तन के लिए 11.5 किलोमीटर लम्बी सुरंग बनी हुई है। इस सुरंग से लोगों के जान जोखिम में डालकर बेरोकटोक आवाजाही करने का दैनिक भास्कर ने मामला सामने रखा। इस पर ​जिला प्रशासन ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर मेहता के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग ने टनल के प्रवेश द्वार पर एवं निकास द्वार पर चौकीदार तैनात कर दिया है। साथ ही टनल के निकास द्वार पर गेट को ताला लगाकर बन्द भी कर दिया गया है।

टनल के प्रवेश द्वार पर आवागमन को सख्ती से बन्द किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा चेतावनी बोर्ड एवं संचेतना लगाने की प्रोसेस भी पूरी की जाएगी।

विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि टनल में प्रवेश करना पूर्णतया वर्जित है। तथा जान जोखिम में डालने जैसा कृत्य है। टनल में अनधिकृत प्रवेश करने पर राजस्थान सिंचाई ड्रेनेज एक्ट 1955 एवं बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े…

11 किलोमीटर लंबी जल सुरंग में अंधेरा:बाइकों से अंदर जाकर युवा बना रहे रील; आकोदड़ा डेम से पिछोला झील में आता है पानी

उदयपुर सिटी की कोड़ियात इलाके में बनी जल सुरंग की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। यहां युवाओं की टोलियां कार और बाइक लेकर इस सुरंग में जा रही हैं। जल सुरंग में युवा रील बनाते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़े…)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button