शिक्षा
NCERT released special module on Operation Sindoor | NCERT ने ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल मॉड्यूल…

नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑपरेशन सिंदूर पर NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने दो स्पेशल मॉड्यूल जारी किया है। यह क्लास 3 से 12 तक के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री मटेरियल के तौर पर उनके सिलेबस में शामिल किया गया है।
इनमें क्लास 3 से 8 के लिए मॉड्यूल का टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर-वीरता की गाथा’ है। क्लास 9 से 12 तक के लिए मॉड्यूल का टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर- सम्मान और बहादुरी का मिशन’ रखा गया है। इसमें लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ मिलिट्री ऑपरेशन नहीं, बल्कि शांति की रक्षा और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के सम्मान का वादा है।
मॉड्यूल में लिखा है- पाकिस्तान भले ही पहलगाम आतंकी हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करता है, लेकिन यह हमला पाकिस्तान के सैन्य और राजनीतिक लीडरशिप के सीधे आदेश पर हुआ था।