सीपी राधाकृष्णन या फिर सुदर्शन रेड्डी? उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में कौन…

सतारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी इंडिया गठबंधन दोनों ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का उम्मीदवार घोषित किया. वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
जहां एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए आरएसएस से जुड़े और एक राजनीतिक बैकग्राउंड के सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार खड़ा किया है, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन ने न्यायिक व्यवस्था से जुड़े, देश के सर्वोच्च न्यायालय में पूर्व जज रहे बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव काफी रोचक हो गया है. लेकिन आज हम आपको उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों सी. पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में कौन ज्यादा अमीर हैं और किसके पास ज्यादा नेटवर्थ है, ये बताने वाले हैं.
कितने अमीर हैं सी. पी. राधाकृष्णन?
NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुपुर के रहने वाले हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 67.11 करोड़ थी. इसमें 7.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (नकद, बैंक जमा, शेयर, बीमा और आभूषण को मिलाकर) और कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि, व्यासायिक और आवासीय भवन मिलाकर कुल 59.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
इसके अलावा, राधाकृष्णन पर 2.37 करोड़ रुपये की देनदारी भी थी. ऐसे में 2025 के अनुमान के मुताबिक, एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 55 से 65 करोड़ रुपये के बीच है. हालांकि, उन्होंने अपने हलफनामे में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के पास है कितनी संपत्ति?
वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ. अगर पूर्व जज और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की संपत्ति की बात करें तो उन्होंने अपनी नेटवर्थ को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं की है. लेकिन एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के मुकाबले उनके पास संपत्ति कम हो सकती है, क्योंकि बी. सुदर्शन का न कोई राजनीतिक बैकग्राउंड रहा है और न ही वे किसी अन्य व्यावसाय से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः मुंबई एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को ले जाने वाली बस में लगी आग, तुरंत एक्टिव हुई फायर ब्रिगेड टीम