The body of a young man was found in a room in Bhiwadi | भिवाड़ी में कमरे में मिला युवक का शव:…

15 दिन पहले पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने आए युवक का शव मिला है। मकान मालकिन से पत्नी सुबह बोलकर गई थी कि पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती हैं। मामला खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी का है। जहां यूआईटी थाना क्षेत्र के सातलका गांव में संतरा कॉलोनी
.
थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया-शाम 6 बजे सूचना मिली कि कॉलोनी के एक कमरे में युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में मकान मालकिन संतरा देवी ने बताया- बिहार के जहाजपुर का रहने वाला गुड्डू (35)15 दिन पहले ही उनके मकान में रहने आया था। उसके साथ उसकी पत्नी बॉबी रहती थी। बगल वाले कमरे में बॉबी का जीजा अनुज चौधरी रहता था।
सूचना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
संतरा देवी ने बताया-मंगलवार सुबह बॉबी ने बताया कि उसके पति की तबीयत खराब है और अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद से ही बॉबी और अनुज गायब है। शाम के समय वह कमरे के बाहर से गुजर रही थी तो खिड़की में उसकी नजर पड़ी तो देखा अंदर गुड्डू अचेत हालत में पड़ा है। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।
यूआईटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। गर्दन पर गहरी चोट थी और चेहरे की चमड़ी उतरी हुई थी। अलवर से FSL टीम को बुलाया गया है।
थाना अधिकारी सत्यनारायण के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। FSL जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस फरार पत्नी और जीजा की तलाश कर रही है।