राज्य

Ajmer Bhaskar Digital Reporter Vacancy | संवाददाता भर्ती अजमेर जिला | दैनिक भास्कर डिजिटल में…

दैनिक भास्कर डिजिटल को अजमेर जिले के विभिन्न उपखंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में संवाददाताओं की आवश्यकता है। यदि आप पत्रकारिता से जुड़ना चाहते हैं और खबरों पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप संवाददाता बन सकते हैं।

.

लोकेशन

उपखंड : पीसांगन, नसीराबाद, रूपनगढ़, अराई, सावर, भिनाय, सरवाड़, किशनगढ़

ग्राम पंचायत : श्रीनगर, रामसर, बघेरा, बांदनवाड़ा, कडेरा, टांटोटी, घटियाली

योग्यता

  • न्यूनतम 12वीं पास।
  • आयु 18 से 45 वर्ष।
  • खबरों की समझ हो।
  • जिस लोकेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां का मूल निवासी।
  • स्मार्ट फोन का उपयोग और वीडियो बनाना आता हो।

इन बातों का रखें ध्यान

  • आवेदन के लिए केवल गूगल फॉर्म ही भरें। मेल या फोन न करें। वॉट्स ऐप पर बायोडाटा न भेजें।
  • एक व्यक्ति केवल एक बार एक ही लोकेशन से आवेदन करें। दो बार किए गए आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
  • यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निशुल्क है।

नोट : जो भास्कर में पहले से एजेंट या संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। कृपया आवेदन न करें, क्योंकि वे पहले से भास्कर के प्रतिनिधि हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें- स्टेप 1- नीचे दिए गए नीले रंग के लाइन पर क्लिक करें। स्टेप 2 – फॉर्म खुलने के बाद आप मांगी गई जानकारी भरें। स्टेप 3 – उपखंड या ग्राम पंचायत में से जिस क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस विकल्प को चुनकर नेक्स्ट बटन दबाएं। स्टेप 4 – जिस जिले में आपका उपखंड या ग्राम पंचायत है उस विकल्प को चुनकर नेक्स्ट बटन दबाएं। स्टेप 5 – अपना उपखंड या ग्राम पंचायत चुनें और सब्मिट बटन दबाएं।

आवदेन के लिए यहां क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button