राज्य

Release of biography of social worker Rameshwar Prasad Khandelwal ‘Janak’ | समाजसेवी रामेश्वर…

जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल के जीवन पर आधारित पुस्तक “जनक” का विमोचन किया गया।

जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल के जीवन पर आधारित पुस्तक “जनक” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

.

पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और डॉक्टर हजारीलाल बैरवा समेत कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सभागार में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

पुस्तक के लेखक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस पुस्तक को लिखने में करीब एक साल का समय लगा। उन्होंने कहा कि पुस्तक में व्यवसाय और निजी जीवन के साथ सामाजिक सेवा कैसे की जा सकती है, इसे उदाहरणों के साथ समझाया गया है।

लेखक ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद का जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा। उनके प्रेरक प्रसंगों से प्रभावित होकर यह जीवनी लिखी गई। उन्होंने कहा कि पुस्तक पाठकों को जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा देगी।

कार्यक्रम का सफल आयोजन राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार और राम अवतार खंडेलवाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button