राष्ट्रीय

‘शी जिनपिंग के साथ मीटिंग का इंतजार’, चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिलने के बाद बोले PM मोदी

भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार (19 अगस्त 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने भारत-चीन के रिश्तों में सुधार को लेकर पीएम मोदी से बात की. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीन-भारत सीमा पर 24वीं विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के लिए भारत आए हैं. उन्होने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की है. 

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर कहा कि विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा, “पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मेरी मुलाकात के बाद भारत-चीन संबंधों में सुधार हुआ है. मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में होने वाली हमारी अगली मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं.”

भारत-चीन आर्थिक संबंध होंगे बेहतर

चीन ने आर्थिक संबंधों को बेहतर करने का संकेत देते हुए भारत को उसकी प्रमुख व्यापारिक चिंताओं, खासकर रेयर अर्थ और फर्टिलाइजर के आयात से जुड़ी चिंताओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को बताया है कि बीजिंग भारत की तीन प्रमुख चिंताओं रेयर अर्थ, फर्टिलाइजर और सुरंग खोदने वाली मशीनों का समाधान कर रहा है.

चीन ने अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोतरी के जवाब में रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और ट्रेड वॉर में इस वस्तु का इस्तेमाल सौदेबाजी के तौर पर कर रहा है. इसका असर उन अन्य देशों पर भी पड़ा है, जो चीनी आयात पर निर्भर हैं. रेयर अर्थ मैग्नेट का इस्तेमाल कई तरह की हाई-टेक एप्लीकेशन में किया जाता है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक सामान और इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर बड़े पैमाने के औद्योगिक उपकरण शामिल हैं.

SCO समिट के लिए चीन जाएंगे पीएम मोदी

NSA अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत के दौरान साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले SCO समिट में शामिल होंगे. इस दौरान डोभाल ने कहा कि भारत-चीन संबंधों में नई ऊर्जा और गति देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा बेहद महत्वपूर्ण होगा.

ये भी पढ़ें : ‘अब राहुल गांधी भी माफी मांगें’, CSDS डायरेक्टर संजय कुमार ने डिलीट की महाराष्ट्र चुनाव डेटा से जुड़ी पोस्ट तो BJP ने घेरा



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button