Uncle accused of raping a minor arrested in Bundi | बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चाचा…

दबलाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया।
बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
.
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने 16 अगस्त को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर थानाधिकारी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से 48 घंटे के भीतर 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बूंदी की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तारी में थानाधिकारी तेजपाल सैनी, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामचरण और भंवर सिंह और कॉन्स्टेबल वीरेंद्र की टीम शामिल थी। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा जारी एसओपी के अनुसार की गई।