बिजनेस

खरीदें या बेचें? पिछले 10 दिनों से लगातार गिर रहा सोना, जानें सितंबर में कहां तक पहुंचेगा भाव

Gold Price: भूराजनीतिक तनाव में आई कमी के बीच अगस्त में पिछले दस दिनों से लगातार सोने में गिरावट देखने को मिली है. इससे पहले इस महीने सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. लेकिन उसके बाद से कीमतों में आ रही कमी के कारण निवेशक, व्यापारी और ज्वैलर्स इस पर करीबी नजर रख रहे हैं.

8 अगस्त को सोने के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी और यह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. उसके बाद से आ रही गिरावट के चलते 18 अगस्त को 22 कैरेट सोना करीब 9,280 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी प्रति सॉवरेन लगभग 74,240 रुपये की दर से मिल रहा था.

सोने में आ रही लगातार गिरावट

सोने की इस गिरावट का ज्वैलर्स ने स्वागत किया है. उनका मानना है कि लंबे समय से रुके खरीदार अब बाजार में वापसी कर सकते हैं.

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा गिरावट की वजह वैश्विक आर्थिक संकेत और जियोपॉलिटिकल तनाव में आई नरमी है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ कमोडिटी एंड करेंट रिसर्च प्रणब मेहर का कहना है कि अगले हफ्ते भी सोने की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिल सकता है, क्योंकि सभी की नजर आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और अगले महीने होने वाली यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी.

क्या रहेगा आगे रुख?

आगे के रुख को तय करने में अंतरराष्ट्रीय हलचल भी अहम भूमिका निभाएगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी के मुताबिक, सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घटने का बड़ा कारण तनावपूर्ण हालात में हाल की नरमी है. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कूटनीतिक प्रयासों से सीजफायर की उम्मीद जगी है और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में भी आंशिक राहत देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म ने बढ़ाई राज्यों की चिंता, हर साल 7000 से 9000 करोड़ का हो सकता है भारी नुकसान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button