खेल

एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किए गए IPL 2025 के 5 ‘हीरो’, ऑरेंज और पर्पल कैप विनर का भी नाम…

बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. एशिया कप में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. वहीं शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान चुना गया है. इस टीम में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. यहां तक कि आईपीएल 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में नहीं चुना गया है.

आईपीएल 2025 के इन 5 हीरो को एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह

  • साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. सुदर्शन ने ऑरेंज कैप जीता था. सुदर्शन ने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन जड़ दिए थे. लेकिन इसके बावजूद वो टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं.

  • प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 में पर्पल कैप जीता था. प्रसिद्ध ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. प्रसिद्ध ने लगभग 20 की औसत से 25 विकेट चटकाए थे. लेकिन उनकी ये प्रदर्शन भी उन्हें टीम में जगह दिलाने में असफल रही.

  • यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी. जायसवाल ने लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जायसवाल ने 17 मैचों में 43 की औसत से 559 रन जड़ दिए थे. वो अपनी टीम से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

  • केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था. राहुल ने दिल मैचों में लगभग 54 की औसत से 539 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का था. राहुल इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए.

  • श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए थे. अय्यर का इस दौरान 175.07 का स्ट्राइक रेट था. अय्यर अपनी टीम की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन अय्यर एशिया कप की टीम में जगह नहीं बना पाए.

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें-

श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप टीम में क्यों नहीं मिली जगह? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button