एशिया कप के लिए टीम का एलान होते ही खड़ा हो गया बड़ा सवाल? जवाब सूर्या-गंभीर के लिए चुनौती

BCCI ने मंगलवार को 2025 एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी हैं. टीम का एलान होते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जिसका जवाब दोनों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौनसा सवाल खड़ा हो गया है, तो आपको बता दें कि वो सवाल यह है कि अब एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा? शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हैं. वहीं अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पिछले एक साल से भारत के लिए टी20 क्रिकेट में पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा तिलक वर्मा तीन नंबर पर खेलते हैं. ऐसे में अब गिल उपकप्तान हैं तो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे ही. अब ओपनिंग किससे कराई जाए, ये सवाल यकीनन गंभीर और सूर्या को परेशान करने वाला है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला बड़ा टूर्नामेंट
बता दें कि सूर्यकुमार यादव का कप्तान के तौर पर 2025 एशिया कप पहला बड़ा टूर्नामेंट है. ऐसे में वह हर हाल में इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि प्लेइंग इलेवन का चयन कप्तान सूर्या और कोच गंभीर के लिए सिरदर्द बन जाएगा. किससे ओपनिंग कराई जाए? तीन नंबर पर किसे खिलाया जाए? ये दो ऐसे सवाल हैं, जो टेंशन पैदा करने वाले हैं. अगर तिलक को नीचे खिलाया जाए या फिर अंतिम ग्यारह से बाहर रखा जाए तो गिल तीन नंबर पर खेल सकते हैं, लेकिन क्या गिल तीन नंबर पर असरदार होंगे. ये सवाल भी परेशान करने वाला है.
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.