अन्तराष्ट्रीय

अमेरिका से चाहिए फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम… ट्रंप के साथ मीटिंग में जेलेंस्की ने रखा 100…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हथियारों के लिए 100 अरब डॉलर के रक्षा पैकेज का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए यूरोपीय देश फंडिंग करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी सुरक्षा गारंटी को लेकर यूक्रेन ने ये प्रयास किया है. 

जेलेंस्की ने ट्रंप से क्या की है मांग?

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में एक दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा गया है कि कीव ने संयुक्त ड्रोन उत्पादन के लिए अमेरिकी कंपनियों के साथ 50 बिलियन डॉलर के एक अलग सौदे का भी प्रस्ताव रखा है. इसमें कहा गया है, ‘यूक्रेन 100 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा, जिसके लिए यूरोप फंड करेगा. इसके बदले में कीव ने अमेरिका से सुरक्षा गारंटी की मांग की.’

अलास्का समिट के कुछ ही दिनों बाद, जेलेंस्की और कई यूरोपीय सहयोगियों की उपस्थिति में आयोजित हाई-प्रोफाइल व्हाइट हाउस शिखर सम्मेलन के दौरान, ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि रूस के साथ किसी भी अंतिम शांति समझौते के तहत यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी देने में वाशिंगटन अपनी भूमिका निभाएगा. 

दूसरी ओर यूक्रेनी अधिकारियों ने भी बातचीत के तहत हथियारों की विस्तृत सूची नहीं दी है, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त मिसाइल प्रणालियों और अन्य उपकरणों के साथ-साथ शहरों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए कम से कम 10 अमेरिकी निर्मित पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत पर जोर दिया है.

पुतिन ने की थी ट्रंप की तारीफ 

हाल ही में अलास्का में हुई ट्रंप और पुतिन की बैठक में कोई ठोस परिणाम तो नहीं निकला था, लेकिन दोनों नेताओं ने कहा कि उनकी मीटिंग सकारात्मक रही. पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप 2022 में व्हाइट हाउस में होते तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता. ट्रंप ने संयुक्त बयान को पुतिन को धन्यवाद देकर खत्म किया और उन्हें ‘व्लादिमीर’ कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘हम आपसे बहुत जल्द बात करेंगे.’ इस पर पुतिन ने अंग्रेज़ी में जवाब दिया, ‘अगली बार मॉस्को में.’ 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button