कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, हुस्न ऐसा कि अगर एक्टिंग करतीं तो हीरोइनों…

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों सब जगह छाए हुए हैं. वो अपने शो के तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं.
कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं मगर अपनी पर्सनल लाइफ को थोड़ा दूर ही रखना पसंद करते हैं.
कपिल शर्मा फेस्टिवल के मौके पर अपने परिवार के साथ जरुर फोटोज डालते हैं. कपिल और गिन्नी के दो क्यूट बच्चे हैं.
कपिल जब भी पत्नी गिन्नी के साथ फोटोज शेयर करते हैं तो फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
गिन्नी के लुक में अब जमीन-आसमान का फर्क आ चुका है. उनका पूुरा ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है.
वो बेहद खूबसूरत लगती हैं. अगर वो एक्टिंग करने के लिए आ जाएं तो आज की एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दें.
गिन्नी और कपिल एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. कॉलेज में कपिल गिन्नी के सीनियर थे. दोनों थिएटर ग्रुप में साथ में काम करते थे.
ड्रामा और कॉमेडी ने दोनों की दोस्ती करवा दी थी और ये दोस्ती कुछ टाइम बाद प्यार में बदल गई. कपिल कई बार बता चुके हैं कि उन्हें गिन्नी का ह्यूमर बहुत पसंद है.
कई सालों तक गिन्नी और कपिल ने एक-दूसरे को डेट किया. उसके बाद 2018 में शादी के बंधन में बंध गए.
शादी के बाद कपिल अपने काम में बिजी हैं वहीं गिन्नी अपनी फैमिली संभालने के साथ कनाडा में खुले कैप्स कैफे को भी संभाल रही हैं.
Published at : 19 Aug 2025 04:02 PM (IST)
Tags :