राष्ट्रीय

Lathicharge on Hindus during Chadar procession during Ala Hazrat Urs | बरेली में आला हजरत के…

बरेली में मंगलवार शाम आला हजरत के 107वें उर्स के दौरान चादर जुलूस के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। आरोप है कि नई परंपरा बताकर कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो तमाम लोग

.

लोगों का कहना है कि क्षेत्र के खजूरिया जुल्फिकार गांव में आला हजरत के उर्स पर चादरों का जुलूस निकाला जा रहा था। हिंदुओं ने कहा, ये नई परम्परा है, इसलिए जुलूस नहीं निकलने देंगे। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के साथ मारपीट की और फिर पुलिस ने भी हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

इस घटना में करीब 12 लोगों के चोटें आई है। लाठीचार्ज के दौरान राजू सागर नाम के एक युवक का सिर भी फट गया। हिंदुओं का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है।

हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें लाठियों से पीटा।

हिंदू संगठनों के नेता पहुंचे मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा, पुलिस ने हिंदुओं का उत्पीड़न किया है। पुलिस वालो ने बेरहमी से पीटा है।उच्चाधिकारियों को दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा, ये पुलिस प्रशासन की तानाशाही है। हिंदुओं पर योगी सरकार में लाठीचार्ज बहुत ही शर्मनाक घटना है।

खबर अपडेट हो रही है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button