राज्य

A young man died in a collision between two bikes in Karauli | करौली में 2 बाइक की भिड़ंत में…

करौली-सरमथुरा मार्ग पर मंगलवार को दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हो गए।

करौली के एनएच-23 स्थित करौली-सरमथुरा मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए।

.

मृतक की पहचान आमन का पुरा भोडेरा निवासी मुकेश माली (30) के रूप में हुई। वह तीन छोटे बच्चों का पिता था। हादसे के समय वह अपने बच्चों के स्कूल की ओर जा रहा था।

दूसरी बाइक पर जटपुरा थाना बसेड़ी निवासी अमर सिंह (42), उनकी पत्नी ममता (35) और पुत्र प्रवेश जाटव (9) सवार थे। तीनों को करौली जिला अस्पताल लाया गया। अमर सिंह और ममता की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार अमर सिंह परिवार के साथ सरमथुरा से करौली की ओर जा रहे थे। मुकेश माली धनीराम सरपंच का पुरा से एनएच-23 पर आया था। इसी दौरान दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button