राज्य
Body donation is getting support in Jhalawar | झालावाड़ में देहदान को मिल रहा समर्थन: मेडिकल…

एनाटॉमी विभाग में 14 नए लोगों ने देहदान के लिए संकल्प पत्र भरा है।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में 14 नए लोगों ने देहदान के लिए संकल्प पत्र भरा है। इनमें 13 युवा और एक बुजुर्ग शामिल हैं।
.
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के अध्ययन के लिए डेड बॉडी की कमी है। वर्तमान में कॉलेज में 200 छात्र-छात्राओं के लिए 20 बॉडी की आवश्यकता है, लेकिन अभी केवल 9 बॉडी उपलब्ध हैं।
कॉलेज की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। जिले में अब तक 120 लोग देहदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं। इस कार्यक्रम में डॉ. गोपाल शर्मा, एनाटॉमी विभाग के डॉ. मनोज कुमार शर्मा और डॉ. रामसेवक योगी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।