राज्य
The Municipal Council team removed encroachment in Jhalawar | झालावाड़ में नगर परिषद की टीम ने…

झालावाड़ नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को मामा भांजा चौराहा इलाके में सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाए।
झालावाड़ नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को मामा भांजा चौराहा इलाके में सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाए। नगर परिषद की टीम ने सड़क किनारे लगी थड़ियों और ठेलों पर बनी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की।
.
प्रभारी शेखर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ टीम ने दोपहर बाद कार्रवाई शुरू की। टीम ने सड़क पर लगे सभी ठेलों और थड़ियों को जब्त कर गाड़ियों में लोड किया। नगर परिषद ने शहर की सड़कों और सिटी फोर लेन से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है।
मामा भानेज दरगाह के पास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाए गए। यहां बड़ी संख्या में चाय, पोहे, बिरयानी और मिठाई के काउंटर लगे हुए थे। नगर परिषद के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।