खेल

BCCI ने ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान, तूफानी ओपनर को नहीं मिली…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं और विश्व कप के लिए कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. स्क्वाड में तूफानी ओपनर शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है, दूसरी ओर रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है. बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगा.

तूफानी ओपनर शेफाली वर्मा बाहर

शेफाली वर्मा अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. उन्होंने इंग्लैंड टूर पर 7 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन उस सीरीज में वर्मा 5 टी20 मैचों में 176 रन बना पाई थीं. वो इसके अलावा इंडिया A टीम का हिस्सा रहते ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी गई थीं, जहां उन्होंने तीन टी20 मैचों में 3, 3, 41 के स्कोर किए थे. सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ ODI सीरीज के भारतीय स्क्वाड की घोषणा की है, शेफाली को उसमें भी जगह नहीं दी गई है.

महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

भारत का वर्ल्ड कप शेड्यूल

महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेंगी, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. 

30 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें:

एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किए गए IPL 2025 के 5 ‘हीरो’, ऑरेंज और पर्पल कैप विनर का भी नाम नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button