A woman’s body was found in a well in Pindwara Rajasthan | पिंडवाड़ा में कुएं से मिला महिला का…

सिरोही के पिंडवाड़ा में कुएं में मिला दो दिन से लापता महिला का शव।
सिरोही के पिंडवाड़ा में घरट पंचायत की बेरस फली में एक महिला का शव कुएं में मिला है। मृतका की पहचान मालेरा निवासी भूरी बाई पत्नी विरमाराम गरासिया के रूप में हुई है। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
.
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि महिला पिछले दो दिनों से लापता थी। परिजन और रिश्तेदार उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह बेरस फली के एक कुएं में शव होने की सूचना मिली। जिस पर
सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के इंस्पेक्टर भवानी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को करीब 4 घंटे बाद बाहर निकाला।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला किन परिस्थितियों में कुएं में गिरी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।