Pritivh Shaw ने आलोचकों के मुंह पर मारा शतक का ‘तमाचा’, महाराष्ट्र के लिए डेब्यू मैच में खेली…

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू मैच में तगड़ा प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में शतक लगा दिया है. मंगलवार, 19 अगस्त को चेन्नई में खेले गए मैच में शॉ ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके इस शतक ने महाराष्ट्र की टीम को मुसीबत से उबारा क्योंकि उनकी टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद महज 16 रनों के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस कठिन परिस्थिति में पृथ्वी शॉ ने एक छोर संभाले रखा और दमदार शतक जड़ा.
पृथ्वी शॉ को पिछले साल खराब फिटनेस के कारण मुंबई टीम ने ड्रॉप कर दिया था. ड्रॉप होने के बाद उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग की थी, जिसे स्वीकार भी कर लिया था. खासतौर पर खराब फिटनेस और बढ़ते मोटापे के कारण पृथ्वी शॉ की जमकर आलोचना की गई, लेकिन उन्होंने शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
महाराष्ट्र ने एक समय सिर्फ 86 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसलिए पृथ्वी शॉ के शतक का प्रभाव दोगुना रहा, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को चार विकेट गिरने के बाद संकट की स्थिति से उबारा. शॉ ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया और मैदान में चारों ओर रन बनाए.
सचिन दास, सिद्धेश वीर, ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने जल्दी आउट हो गए थे. जहां अन्य बल्लेबाजों के लिए 20 के स्कोर तक भी पहुंच पाना मुश्किल हो रहा था, वहां पृथ्वी शॉ ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया.
पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए कोई क्रिकेट मैच खेला था. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 2 फिफ्टी शामिल हैं. इसके अलावा 6 वनडे मैचों में उनके नाम 189 रन हैं.
यह भी पढ़ें:
SA vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कगिसो रबाडा, जानिए क्या है वजह