SA vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया पर फिर बरसे एडन मार्करम, पहले WTC फाइनल में खेली थी धुआंधार…

SA vs AUS ODI Series: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज केर्न्स में हुआ. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने एक बार फिर कंगारू गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. मार्करम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है और इसकी झलक उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में भी दिखाई थी, जहां दूसरी पारी में उन्होंने 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 136 रनों की पारी खेली थी.
वनडे में भी बरसे मार्करम
पहले वनडे में मार्करम ने उसी अंदाज को वापस दोहराया. उन्होंने 81 गेंदों पर 82 रन जड़े और इसमें 9 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.23 का रहा. हालांकि वह अपने चौथे वनडे शतक से सिर्फ 18 रन से दूर रह गए. मार्करम को बेन ड्वारश्यिस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कैच कर आउट किया.
मैच का हाल
साउथ अफ्रीका की ओर से मार्करम और रियान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर दबाव बना दिया और साउथ अफ्रीका को मजबूत शुरुआत दी.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. हालांकि, उनकी रणनीति मार्करम और रिकेल्टन की ओपनिंग पार्टनरशिप के सामने फीकी पड़ गई.
मार्करम – ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे का नाम
30 वर्षीय एडन मार्करम 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और लगातार अपनी टीम के लिए बड़े मैचों में प्रदर्शन कर रहे हैं. चाहे टेस्ट हो या वनडे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उन्हें विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया – मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, बेन ड्वारश्यिस, नाथन ऐलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
साउथ अफ्रीका – एडन मार्करम, रियान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रयन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.