400 लग्जरी बैग्स की मालकिन है ये एक्ट्रेस, सनी देओल संग दे चुकी हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म, 50 साल की…

आए दिन हर सिलेब्रिटी एक नए बैग के साथ स्पॉट होते हैं, जिनकी कीमत लोगों के होश उड़ा देती है. एक्सक्लूसिव कलेक्शन के मामले में एक्टर्स और एक्ट्रेसस का कोई मुकाबला नहीं है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस जिनके पास 400 से ज़्यादा लग्जरी बैग है उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है जैसे हृतिक, सलमान, संजय दत्त, सनी देओल. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अमीषा अमित पटेल है.
अमीषा की लग्जरी लाइफ़ के चर्चे काफ़ी लंबे समय से होते आ रहे हैं. बताया जाता है कि वह अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान भी मर्सिडीस से आया करती थी. अपने डेब्यू के समय से ही वह डायमंड पहना करती थी. हाल ही में फ़राह ख़ान उनके घर पहुंची तो उन्होंने अपना लग्जरी बैग, बेल्ट, घड़ी और जूतों का कलेक्शन. जिसे देखने के बाद फराह खान के होश उड़ गए.
अपने व्लॉग में फ़राह ने कहा मैंने अमीषा को कभी बैग दोहराते नहीं देखा. इस पर अमीषा ने बताया कि उनके पास लगभग 300-400 लग्जरी बैग है. इसके अलावा क्लच, बेल्ट बैग अलग से हैं. वह लग्ज़री बैग कलेक्टर है. जैसे ही कोई बड़ी ब्रैड कोई नया बैग लॉन्च करती है तो अमीषा को सबसे पहला फोन आता है.
अमीषा का एक वार्डरोब तो सिर्फ बर्किन्स से भरा है, यह एक काफ़ी एक्सक्लूसिव लग्जरी ब्रांड है जिनके बैग की क़ीमत लगभग 2-3 करोड़ तक होती है. कई बैग देखकर तो फ़राह कहती है कि वह हमेशा से ख़रीदना चाहती थीं लेकिन क़ीमत की वजह से उनके अंदर कभी हिम्मत हीं नहीं हुई.
अमीषा का कहना है कि इंडस्ट्री में उनसे ज़्यादा डिज़ाइनर बैग शायद ही किसी के पास होगा. अगर वह ये बैग नहीं लेती तो उनके पास मुंबई में एक और पैंटहाउस होता और यह बैग देखकर फ़राह के अंदर से आवाज़ आती है कि वह कितनी ग़रीब है.
अमीषा ने यह भी बताया कि ज़्यादातर उनके बैग लिमिटेड एडिशन होते हैं, जो कि किसी के पास नहीं होता है. फिर अमीषा ने फ़राह ख़ान को एक ऐसा बैग दिखाया जो उन्होंने हल्के पिंक कलर में ख़रीदा था और धीरे धीरे उसका रंग गहरा होता जा रहा है. अमीषा ने बताया वह मगरमच्छ की स्किन का बना हुआ है.
अमीषा एक बिज़नेस पॉलिटिकल फैमिली से आती है. उनके पिता का एक बड़ा बिज़नस रहा है और उनकी रईसी के किस्से अक्सर हेडलाइन्स में आते थे. पैसों की वजह से अमीषा ने अपने पिता पर भी केस कर दिया है. वह अमीषा के मैनेजर थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना बताए उन्होंने 12 करोड़ अपने बिज़नेस में लगा लिए थे.
अमीषा ने अपना डेब्यू 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन के अपोज़िट किया था. उन्होंने सनी देओल के साथ गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्में भी दी हैं.
Published at : 19 Aug 2025 02:57 PM (IST)