Do effective monitoring of sanitation system in rural areas | ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई…

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई।
झालावाड़ में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की।
.
कलेक्टर ने कार्यात्मक घरेलू नल जल कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जहां नल कनेक्शन उपलब्ध हैं, वहां नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पेयजल से वंचित क्षेत्रों में वैकल्पिक साधनों से पानी उपलब्ध कराने को कहा।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल को विशेष निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि आमजन तक पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।
सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन की परियोजनाओं की जानकारी साझा की गई। नल-जल मित्रों के चयन पर भी चर्चा हुई।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद ही नए निर्माण की स्वीकृति देने को कहा गया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभुदयाल मीणा, जलदाय विभाग के अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।