राज्य

The roof of a government school room collapsed, a major accident was averted | सरकारी-स्कूल के…

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में बंद पड़े कमरे की छत गिर पड़ी। इससे अफरा तफरी मच गई

टोंक के उनियारा उपखंड क्षेत्र के राजकीय गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल ककोड़ में करीब चार साल से बंद पड़े कमरे की छत मंगलवार को धमाके के साथ गिर पड़ी।

.

करीब 3 फीट दूरी पर बरामदे में क्लास 9 की छात्राएं टेस्ट दे रही थी, जहां छत के कंकड़ उछलकर पहुंचे। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है।

इस बीच उनियारा SDM शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने गर्ल्स स्कूल के बच्चों को इसी कस्बे के बॉयज स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.10 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार- सोमवार शाम से रात तक क्षेत्र में तेज बारिश हुई थी। इससे मौसम में नमी बनी हुई थी। राजकीय गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल ककोड़ में करीब 4 साल से बंद पड़े कमरे की मंगलवार सुबह करीब 9.10 बजे भरभरा कर छत धमाके के साथ गिर पड़ी।

हादसे के बाद स्कूल में मची अफरा- तफरी हादसे के बाद स्कूल में अफरा- तफरी मच गई। छात्राएं और स्टाफ डर कर दूर भागे। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के दौरान बंद पड़े कमरे से करीब 3 फीट दूरी पर कक्षा 9 की 20-25 छात्राएं टेस्ट दे रही थी। वे भी बाल बाल बचीं।

हादसे के करीब 40 से 50 मिनट बाद टोंक से सीबीईओ सुनीता करनानी मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। फिर करीब डेढ़ घंटे बाद 10.43 बजे उनियारा SDM शत्रुघ्न गुर्जर, उनियारा सीबीईओ मीना लसारिया भी पहुंचे और जायजा लिया। इस स्कूल में करीब 125 छात्राओं का नामांकन है।

…………………. ये खबर भी पढ़िए… राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी,7 बच्चों की मौत:9 की हालत गंभीर; 5 टीचर सस्पेंड; शिक्षा मंत्री बोले- जिम्मेदार तो मैं ही हूं

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 9 गंभीर घायल हो गए। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की क्लास में शुक्रवार सुबह बच्चे बैठे थे, तभी कमरे की छत ढह गई। पूरी खबर पढ़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button