Exciting matches held in three day annual sports festival | तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में…

रॉयल तत्वम सोसाइटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।
रॉयल तत्वम सोसाइटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस खेल उत्सव में बच्चों, युवाओं और वयस्कों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताओं ने उत्सव को रोमांचक
.
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन का विशेष आकर्षण जादूई शो रहा, जिसमें जादूगर राम नारायण प्रसाद के करतबों ने बच्चों सहित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
15 अगस्त को सोसाइटी अध्यक्ष महावीर जाट ने ध्वजारोहण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इसके बाद जन्माष्टमी का पर्व भी पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। खेल उत्सव का समापन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
आयोजन का एक और विशेष आकर्षण भजन संध्या रही, जिसका आयोजन म्यूजिकल सफर इंडिया द्वारा किया गया।
बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताओं ने उत्सव को रोमांचक और यादगार बना दिया।
इस अवसर पर सपना पाठक, रमिता मित्तल और हेमंत गुप्ता ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक रंग से भर दिया। खेल उत्सव ने न सिर्फ खेल और फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि सोसाइटी के सदस्यों में सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया। आयोजन के संयोजक विजेन्द्र पाठक ने मेहनत और लगन से कार्यक्रम को सफल बनाया।
अध्यक्ष महावीर जाट, उपाध्यक्ष अमित गौतम, सचिव मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंजू निहलानी, संयुक्त सचिव हितेश सोनी, प्रीति माथुर, मंजू पारीक और एल एम माथुर के योगदान की सभी ने सराहना की। मंच संचालन सपना पाठक ने किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव मुकेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और अगले वर्ष और भी बड़े आयोजन की घोषणा की।