Attempt to cheat Anganwadi workers/Bharatpur/Deeg/Kumher/Vidhayak Shelesh Singh | आंगनवाड़ी…

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ठगी करने की कोशिश, रात में फोन करता है व्यक्ति।
डीग जिले के कुम्हेर इलाके में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह से इसकी शिकायत की है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यक्ति रात में फोन कर एक संगठन में सदस्य बनाने
.
संगठन में पद देने के बदले मांगे पैसे
डीग जिले में कुम्हेर इलाके के गांव पेंघोर में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी ने डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि मेरे पास 16 अगस्त की रात मेरे पास छोटीलाल बुनकर नाम के व्यक्ति व्हाट्सअप पर फोन आया था। उसने खुद को अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ का संरक्षक बताया। उसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से उसका पता पूछा और कहा की मैं तुम्हे संगठन में कुम्हेर का अध्यक्ष बना दूंगा। इसके लिए आपको मुझे 100 रुपये देने होंगे।
सरकारी नौकरी लगवाने का भी दिया लालच
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद छोटीलाल बुनकर कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन किए। वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर उन्हें प्रलोभन देकर ठगी करने की कोशिश कर रहा है। फोन करने वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी लगवाने का प्रलोभन दे रहा है। इसके साथ ही वह सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहा है कि वह लूपिन संस्था और CDPO कार्यालय की शिकायत अधिकारियों से करें। जबकि हमें किसी की शिकायत नहीं करनी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर रही क़ानूनी कार्रवाई की मांग
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें परियोजना में प्राप्त बजट के अनुसार मानदेय दिया जा रहा है। इसलिए सभी आगनवाड़ीज कार्यकर्ता चाहती हैं कि फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाए। वह रात में फोन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाता है।