राष्ट्रीय

Elvish Yadav’s Gurugram Home Targeted in Firing Incident; Family Seeks Probe into Prince Narula…

हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना के बाद से माहौल गरम है। एल्विश के पिता रामअवतार ने कहा कि एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिंस नरूला के बीच कंट्रोवर्सी हुई थी। इसके बा

.

17 अगस्त को सुबह साढ़े 5 बजे एल्विश के सेक्टर 57 स्थित घर पर 24 राउंड फायरिंग हुई थी। ये गोलियां एल्विश के घर की बालकनी, दीवारों और खिड़की और दरवाजों पर लगीं।

जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश घर पर नहीं था। उसकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार और केयरटेकर घर पर थीं। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। इसके बाद पुलिस ने एल्विश के घर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

गुरुग्राम में एल्विश यादव के मकान पर फायरिंग करते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

रोडीज डबल क्रॉस शो में हुई थी बहस MTV के रोडीज डबल क्रॉस शो के दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश दोनों की तीखी बहस हुई थी। बाद में यह झगड़ा इतना बढ़ गया था कि प्रिंस नरूला अपने हथियार बंद दोस्तों के साथ गुरुग्राम पहुंचा था और एल्विश को देख लेने की धमकी दी थी।

नीरज बवाना गैंग से प्रिंस नरूला को धमकी मिली थी इस कंट्रोवर्सी के बाद कुख्यात नीरज बवाना गैंग के दो गुर्गों ने वीडियो जारी कर प्रिंस को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि कंट्रोवर्सी से हमारा कोई मतलब नहीं है, बस ये कहना है कि एल्विश यादव और राहुल यादव अपने भाई हैं। इनके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। इसने (प्रिंस नरूला) हरकत कर तो दी, लेकिन इसको अब बचकर रहना पड़ेगा।

प्रिंस ने कहा था फायरिंग करना गलत एल्विश के घर पर फायरिंग के बाद सोमवार रात करीब 10 बजे प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी। उन्होंने लिखा- “किसी के घर गोली चलाना ठीक बात नहीं है। किसी के मां-बाप वहां रहते हैं, किसी को भी लग सकती है और इसमें उनकी क्या गलती है। अगर कोई कलाकर कमा रहा है तो वो उसकी मेहनत के बाद है। बुरा लगा न्यूज देख कर।

प्रिंस नरूला की इंस्टाग्राम पर स्टोरी

एल्विश के घर पर पुलिस के 4 जवान तैनात फायरिंग के बाद पुलिस ने एल्विश यादव के घर पर 4 हथियारबंद जवानों को तैनात किया है। साथ ही इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि अगले आदेश तक सुरक्षाकर्मी यादव के घर पर तैनात रहेंगे। हम घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं, जिसमें किसी गैंगस्टर द्वारा मांगी गई रंगदारी भी शामिल है।

आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF), क्राइम ब्रांच समेत 10 से ज्यादा टीमों को संदिग्धों की तलाश में लगाया गया है। सभी टीमें हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

————

एल्विश यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

एल्विश ने 3 साल पहले पूरे घर का लेआउट समझाया, यूट्यूब पर VIDEO डाला, इसी कोठी पर फायरिंग हुई; यूट्यूबर ने दिया रिएक्शन

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित जिस घर पर फायरिंग हुई, उसके बारे में सारी जानकारी एल्विश ने खुद ही दी थी। इसमें घर का पूरा लेआउट शामिल था। एल्विश ने 3 साल पहले अपने यूट्यूब चैनल पर घर का लाइव वीडियो जारी किया था। उस वक्त घर अंडर कंस्ट्रक्शन था। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button