खेल

Fastest Hundred In ODI: वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे तेज शतक किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं?…

Fastest Hundred In ODI: वनडे क्रिकेट हमेशा से बड़े स्कोर और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहा है, लेकिन जब बात आती है सबसे तेज शतक की, तो कुछ खिलाड़ियों ने ऐसी पारियां खेली हैं जो इतिहास में में दर्ज हो चुकी हैं. चलिए जानते हैं वनडे क्रिकेट के अब तक के टॉप-5 सबसे तेज शतक के बारे में

एबी डिविलियर्स – दक्षिण अफ्रीका 

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में सिर्फ 31 गेंदों पर शतक ठोक डाला था. इस पारी में उन्होंने 16 छक्के और 9 चौके जड़े और 149 रन की विस्फोटक पारी खेली. यह रिकॉर्ड आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का है.

कोरी एंडरसन- न्यूजीलैंड

दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, जिन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ क्वीन्सटाउन में सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 14 छक्के और 6 चौके लगाए और लंबे समय तक उनका नाम रिकॉर्ड बुक्स में सबसे ऊपर रहा था.

शाहिद अफरीदी – पाकिस्तान

इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का है. 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अफरीदी ने मात्र 37 गेंदों पर 102 रन ठोक डाले थे. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे. उनकी यह पारी उस समय दुनिया की सबसे तेज शतकीय पारी थी.

ग्लेन मैक्सवेल – ऑस्ट्रेलिया

चौथे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक पूरा किया था. मैक्सवेल ने इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके जड़े और दुनिया को दिखाया कि क्यों उन्हें “बिग शो” कहा जाता है.

आसिफ खान – यूएई 

इस रिकॉर्ड में पांचवां नाम है यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान का. उन्होंने 2023 में नेपाल के खिलाफ काठमांडू में खेलते हुए 41 गेंदों पर शतक जड़ा और अपनी पारी में 11 छक्के लगाए. यह पारी असोसिएट नेशन के खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे यादगार पारियों में से एक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button