राज्य

Lights playing hide and seek at Pali’s Bangar Hospital | पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में लाइट की…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में लाइट गुल होने पर सोनोग्राफी के इन्तजार में अंधेरे में बैठी महिलाएं।

जिले के सबसे बड़े बांगड़ हॉस्पिटल में मंगलवार लाइन में फॉल्ट आने से हॉस्पिटल के आधे क्षेत्र में लाइट गुल हो गई। जिससे मरीजों से लेकर हॉस्पिटल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फॉल्ट आने की जानकारी मिलने पर इंजीनियर की देखरेख मे

.

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में लाइट गुल होने पर फॉल्ट ढूंढते हुए तकनीकी कर्मचारी।

बांगड़ हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लाइट गुल हो गई। हॉस्पिटल के आधे क्षेत्र में लाइट गुल रहने से मरीज गर्मी और अंधेरे के कारण परेशान नजर आए। एक्स-रे, सोनोग्राफी का काम भी प्रभावित हुआ। लाइट गुल होने से एक्सरे, सोनोग्राफी से लेकर पर्ची बनाने का काम भी प्रभावित हुआ। ऐसे में पर्ची बनाने के लिए ट्रोमा वार्ड के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। जो गर्मी से परेशान नजर आए। मामले की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल में लाइट का काम देखने वाले इंजीनियर अपनी टीम के साथ फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुटे रहे।

गर्मी से हो रहे परेशान पर्ची लेने के लिए लाइन में खड़ी वृद्धा रामेश्वरी देवी ने कहा कि करीब दो घंटे से लाइन में खड़ी है। पंखें भी यहां नहीं लगे। लाइन में खड़े-खड़े गर्मी से परेशान हो गई है।

तकनीकी टीम जुटी हुई है मामले में पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के कार्यवाहक पीएमओ डॉ आरके विश्नोई ने कहा कि हॉस्पिटल परिसर में लगी डीपी में फॉल्ट आने से हॉस्पिटल के कुछ क्षेत्र में लाइट गुल हुई है। तकनीकी टीम उसे दुरुस्त करने में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button