Himachal Pradesh Heavy rain causes devastation ; Cloud burst | Flash flood Live video Photos |…

कुल्लू के औट-लारजी-सैंज सड़क और मंडी के झलोगी के पास लैंडस्लाइड
हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सतलुज नदी में उफान के कारण सुन्नी के ततापानी में सड़क टूटने से करसोग विधानसभा क्षेत्र का शिमला से संपर्क टूट गया है। नाचन और सराज क्षेत्र भी प्रभावित हैं।
.
कुल्लू जिला में सैंज-औट सड़क पर आज पहाड़ी से लैंडस्लाइड के बाद क्षेत्र की 15 पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। मंडी के झलोगी में भी दोपहर बाद पहाड़ी का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई।
भारी बारिश और सड़कों की स्थिति देखते हुए कुल्लू के आनी सब डिवीजन और मंडी सदर डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्टी की गई है। वहीं शनिवार से बंद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन दोपहर बाद 4 बजे बहाल हो गया है। यह हाईवे लगभग 52 घंटे बाद वाहनों के लिए बहाल हुआ है।
दोपहर बाद 1 बजकर 45 मिनट पर बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से पानी छोड़ा गया। इसके बाद सतलुज का वाटर लेवल 4 से 5 मीटर बढ़ गया। इसे देखते हुए पंजाब में भी अलर्ट जारी किया गया।
हिमाचल में हालात को बयां करती 3 PHOTOS…
सुन्नी के ततापानी में सतलुज के तेज बहाव से कटी शिमला-करसोग सड़क
सुन्नी के ततापानी में सतलुज नदी के बहाव से टूटी सड़क
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद होने से फंसे लोग और उनसे सड़क बहाली के लिए इंतजार की अपील करते हुए पुलिस जवान