A youth was kidnapped from Jaipur and ransom was demanded | जयपुर से युवक का किडनैप, फिरौती…

जयपुर से एक युवक का किडनैप कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सुनसान जगह ले जाकर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। धमकाकर घरवालों से रुपए मंगवाने के लिए कॉल करवाया गया। गांधी नगर थाने में पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आस-
.
पुलिस ने बताया- दौसा के सिकराय निवासी सागर (20) का किडनैप हुआ था। वह अपने रिश्तेदार से मिलने जयपुर आया था। 15 अगस्त को वापस गांव जाने के लिए नारायण सिंह सर्किल पर बस का इंतजार कर रहा था। उसके पास ब्लैक कलर की शिफ्ट कार आकर रुकी। कहां जाने के बारे में पूछने पर सिकंदरा बताया। ड्राइवर ने लालसोट जाने की कहकर 100 रुपए किराए में दौसा छोड़ने की कहा। कार में ड्राइवर के अलावा दो युवक ओर बैठे थे। जिन्हें देखकर वह भी कार में बैठ गया। कानोता पहुंचने पर ड्राइवर ने खुद के दोस्त को लेकर चलना बताया। नायला की तरफ कार मोड़ने पर ड्राइवर को उतारने की कहा, लेकिन वह नहीं माना। थोड़ी दूर से दोस्त को लेने के बाद फिर चलना ही है कहकर कार की स्पीड तेज कर दी।
लाइव लोकेशन भेज भाई से मांगी मदद शक होने पर उसने अपने भाई अभिषेक को लाइव लोकेशन भेजकर मदद के लिए मैसेज कर दिया। नायला के आगे पुलिया के नीचे ले जाकर कार में सवार बदमाशों ने उसे नीचे उतार लिया। मारपीट कर उससे फिरौती के रुपए मांगने लगे। धमकाकर घरवालों को जरुरी काम होने बताकर एक लाख रुपए मंगवाने के लिए दबाव बनाया। भाई अभिषेक को रुपयों को कॉल करने पर उसने कुछ देर में ही पहुंचने की बताया। बदमाशों के उसका वॉट्सऐप चैक करके पर लाइव लोकेशन भेजी होने का पता चल गया। पकड़े जाने के डर से बदमाश मारपीट कर उसकी जेब में रखे रुपए, मोबाइल व उसका बैग छीनकर कार से फरार हो गए।