Meerut Toll Plaza Fight VIDEO | Toll Workers vs Indian Army Personnel | फौजी को टोल कर्मियों ने…

यूपी में मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर रविवार रात फौजी की टोलकर्मियों ने पिटाई कर दी। टोलकर्मियों ने फौजी को रातभर खंबे से बांधे रखा और पीटतेरहे।
.
इससे गुस्साए फौजी के गांव गोटका और आसपास के गांवों के 500 से ज्यादा लोगों ने भूनी टोल ऑफिस पर हमला कर दिया। लोगों ने टोल ऑफिस की खिड़कियां, फर्नीचर तोड़ दिया और जमकर पत्थर बरसाए। लोगों की भीड़ देख टोल कर्मी मौके से भाग गए।
ग्रामीणों ने सभी 6 लेनों के बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इसके चलते सभी गाड़ियां बिना टोल दिए निकलने लगीं। सोमवार दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ हंगामा शाम 5 बजे तक चलता रहा।
पुलिस ने फौजी और उनके भाई से मारपीट करने वाले 6 टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कार्रवाई करते हुए टोल कलेक्शन एजेंसी, मेसर्स धरम सिंह एंड कंपनी पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के साथ ही कंपनी पर भविष्य में टोल प्लाजा की नीलामी में भाग लेने से रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें, रविवार रात सेना के जवान कपिल (26) को टोलकर्मियों ने खंभे से बांधकर पीटा था। वह श्रीनगर में राजपूत बटालियन में तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर आए थे। रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई।
हंगामे की 3 तस्वीरें देखिए…
सोमवार को सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल पर 500 से अधिक लोग पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी।
लोग टोल पर तोड़फोड़ करते रहे और पुलिस मोबाइल से वीडियो बनाती रही।
पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम भी धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार है, यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
धरने पर बैठे ग्रामीण
तोड़फोड़ करने के बाद गुस्साए लोग टोल पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसपी देहात, एडीएम, एसडीएम समेत 8 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
वहीं, पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम और जितेंद्र सातवाई भी मौके पर पहुंचे। संगीत सोम ने कहा- अफसर कुर्सी पर बैठेंगे और पीड़ित जमीन पर बैठेंगे। अफसरों को जमीन पर बुलाओ। पब्लिक यहां दो घंटे से बैठी है, अफसर यहां नहीं हैं। इन्हें समझाओ बुद्धि ठीक रखें। ऐसा न हो कि मुझे DM को बुलवाना पड़े। बाद में टोल पर सर्वसमाज की पंचायत हुई। इसमें 4 मांगों पर सहमति बनी, जिसके बाद धरना खत्म किया गया।
इन 4 मांगों पर सहमति बनी
- टोल के स्टाफ को हटाया जाएगा।
- मुकदमे में 3 लोगों के नाम और बढ़ाए जाएंगे। वो भी अरेस्ट होंगे।
- टोल से 10 किमी दूरी तक का पूरा इलाका टोल फ्री रहेगा।
- टोल फ्री गांवों की लिस्ट टोल पर लगेगी।
खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले हिस्सा ले सकते हैं
सेना के जवान को टोलकर्मियों ने रविवार रात पीटा था सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका में रहने वाले कपिल (26) सेना की राजपूत बटालियन में श्रीनगर में तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान वह छुट्टी पर घर आए थे। कपिल रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। उनकी दिल्ली से सुबह 5 बजे की फ्लाइट थी। रात करीब 8 बजे वह कार से अपने भाई के साथ निकले।
कार मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल पर पहुंची, तो वहां लंबी लाइन थी। कपिल ने बताया- मैंने टोलकर्मियों को अपना आर्मी का कार्ड दिखाया। उनसे कहा कि सेना का जवान हूं, लोकल का रहने वाला हूं। मुझे जल्दी जाने दीजिए, नहीं तो मेरी फ्लाइट मिस हो जाएगी। मुझे ड्यूटी जॉइन करनी है। इसके बाद भी टोलकर्मी नहीं माने। उन्होंने बहस शुरू कर दी।
वहां तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू (32) भी मौके पर आ गया। वह सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव का रहने वाला है। बिट्टू ने हाथापाई शुरू कर दी। इससे मेरे नाक पर चोट लग गई। मैं बाहर निकला, तो ये लोग मुझे मारने लगे। मुझे बचाने आए मेरे भाई देवेंद्र को भी पीटा।
टोल पर सेना के जवान की पिटाई की 2 तस्वीरें देखिए…
मेरठ के भुनी टोलकर्मियों ने सेना के जवान को लात-घूसों से पीटा।
टोलकर्मियों ने सेना के जवान को खंभे से बांध दिया और डंडे से पीटा।
जवान से मारपीट करने वालों को हटाने की मांग घायल फौजी कपिल ने फोन करके अपने घरवालों को मारपीट की सूचना दी। थोड़ी देर बाद 10-15 लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए। इसमें मैनापूठी गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी शामिल थे।
अभिषेक चौहान और ग्रामीणों ने टोल पर हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि टोल प्लाजा के जिस स्टाफ ने भारतीय सेना के जवान से मारपीट की है, उसको हटाया जाए।
सेना का जवान कपिल और उसका चचेरा भाई शिवम, जिनसे टोलकर्मियों ने मारपीट की है।
आर्मी जवान कपिल ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वे श्रीनगर में तैनात थे। हमें भी ऑपरेशन में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया- पिटाई से में मेरे दाएं पैर की नसें फटी गईं। जांघ में चोट है। हड्डी में क्रेक है। हेड क्वार्टर को सूचना दे दी है।
सेना के जवान की पिटाई के बाद हंगामे के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लाग से गुजर जाइए..