House Cleaning Hacks: आपके घर को धीरे-धीरे खा रही है दीमक तो क्या करें, इनसे कैसे छुड़ाएं पीछा?

बरसात का मौसम शुरू होते ही घरों में दीमक का खतरा तेजी से बढ़ जाता है. यह छोटे-छोटे कीड़े दिखने में भले ही मामूली लगते हो लेकिन धीरे-धीरे लकड़ी, किताबें, फर्नीचर और यहां तक की दीवारों को भी खोखला कर देते हैं. कई बार जब तक इनका असर सामने आता है तब तक समान पूरी तरह खराब हो चुका होता है. अक्सर लोग दीमक से बचाव के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनके दुष्प्रभाव से लोग बचना चाहते हैं. कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर आप घर को दीमक से बचा सकते हैं.
नीम का तेल
नीम का तेल दिमाग के लिए सबसे असरदार माना जाता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व दिमाग को खत्म करने के साथ ही उनके प्रभाव को भी रोकते हैं. दीमक से प्रभावित जगह पर नियमित अंतराल पर नीम के तेल का छिड़काव करने से दीमक धीरे-धीरे खत्म हो जाता है.
फिटकरी का पानी
फिटकरी की तेज गंध दीमक को सहन नहीं होती है. इसके लिए आधा लीटर पानी में फिटकरी का पाउडर गोलकर स्प्रे करें. कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा और आपके घर से दीमक पूरी तरह से गायब हो जाएंगे.
नमक
घर में मौजूद सामान्य नमक भी दीमक भगाने में मदद करता है. प्रभावित जगह पर नमक छिड़कने या नमक के पानी का स्प्रे करने से दीमक मरने लग जाती है.
करेले का रस
कड़वे स्वाद और गंध के कारण करेले का रस भी दीमक को दूर करने में असरदार है.लगातार कुछ दिनों तक इसका छिड़काव करने से दीमक घर से पूरी तरह गायब हो जाते हैं और दौबारा लोटकर नहीं आती हैं.
सिरका
सिरका और नींबू के रस का मिश्रण दीमक को खत्म करने का एक आसान और घरेलू उपाय माना जाता है. इस घोल को घर में जिस जगह पर दीमक हो रही है वहां छिड़के वहीं इसे हर दो दिन में दोहराते रहे जिससे दीमक पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी.
बोरिक एसिड
यह कीट नियंत्रण का पुराना उपाय माना जाता है. बोरिक एसिड के संपर्क में आते ही दीमक का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है और वह मर जाती है.
नमी से बचाव
दीमक नमी वाली जगह पर ज्यादा पनपती है ऐसे में जरूरी है कि घर में वेंटिलेशन की सही व्यवस्था रहे और पानी की लीकेज तुरंत ठीक की जाए. साथ ही लकड़ी के फर्नीचर को समय-समय पर धूप में रखना भी लाभकारी होता है.
ये भी पढ़ें- गुरमीत राम रहीम से लेकर आसाराम तक, जानें कौन-कौन से बाबा काट रहे हैं जेल?