राज्य

Nagaur Jeweller Brother Acid Attack Case Video Hydrochloric Acid Attack on brother | ज्वेलर ने…

नागौर में ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में पहले मारपीट हुई। बाद में छोटे भाई ने गली में खड़े बड़े भाई पर घर की बालकनी से तेजाब की बोतल फेंक दी। बड़ा भाई झुलस गया। तेजाब के छींटे पड़ोसी के बच्चों पर भी गिरे। इससे तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने

.

झुलसा बड़ा भाई जोधपुर रेफर…

गोपाल सोनी पर छोटे भाई विनोद ने बालकनी से तेजाब की बोतल फेंककर मारी। ज्वेलरी के काम में इस तेजाब का इस्तेमाल किया जाता है।

कोतवाली थाना इंचार्ज वेदपाल शिवरान ने बताया- घटना सोमवार रात 10.30 बजे नागौर शहर के नया दरवाजा इलाके में घोसीवाड़ा रोड पर हुई। घायल को लोगों ने जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज किया और बयान लिए। इसके बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

दोनों भाई गोपाल सोनी (बड़ा) और विनोद सोनी मूल रूप से पीपाड़ शहर (जोधपुर) के रहने वाले हैं। यहां नागौर में घोसीवाड़ा रोड पर एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। घर पर ही दोनों ज्वेलरी गढ़ाई और पॉलिश का काम करते हैं। दोनों के बीच ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।

सोमवार रात बड़ा भाई गोपाल छोटे भाई विनोद से बात कर रहा था। इस दौरान दोनों में बंटवारे को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। दोनों के पिता की मौत हो चुकी है। मां साथ रहती है।

घायल गोपाल ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था। लेन-देन और बंटवारे को लेकर विवाद है।

पीड़ित बोला-बालकनी से फेंकी बोतल

पीड़ित गोपाल ने बताया- कल रात को मैं बजार से घर आया था। छोटे भाई को समझा रहा था। इस दौरान दोनों की जिद-बहस हो गई। घटना के बाद मैं अपनी बहन को लेकर घर से बाहर गली में आ गया। मेरा बैग घर के अंदर था। मैंने मां से बैग देने को कहा। मां मेरा बैग लेकर आई। इसी दौरान घर की बालकनी से छोटे भाई ने तेजाब की बोतल फेंक दी।

हमले में झुलसा बड़ा भाई, जोधपुर रेफर

हमले में गोपाल पूरी तरह झुलस गया। पड़ोस में रहने वाले परिवार के बच्चे घर के बाहर थे। तेजाब के छींटे बच्चों पर भी पड़े। इसके बाद मामला भड़क गया। लोगों की भीड़ विनोद के घर के बाहर जुट गई। लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस को फोन किया गया।

कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को शांत किया और विनोद को हिरासत में ले लिया।

इस हमले में पड़ोस में रहने वाले दो बच्चे भी झुलस गए। इसके बाद लोग भड़क गए।

अफवाह फैली, RAC का जाब्ता तैनात किया गया

घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि तेजाब से हमला कर आगजनी की गई है। इसके बाद सावधानी के तौर पर पुलिस ने आरएसी के जवानों का जाब्ता बुलाया और इलाके में तैनात किया।

पुलिस ने बताया- विनोद और गोपाल के बीच लेन-देन और ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार को भी इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

तेजाब से हमला कर आग लगाने की अफवाह फैलने के बाद आरएसी के जवान तैनात किए गए।

आरोपी बोला- मेरे गहने नहीं लौटा रहा बड़ा भाई

पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया-बड़ा भाई गोपाल काफी समय से जेवरात नहीं लौटा रहा। इसी वजह से विवाद हुआ।

पुलिस ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद लोग जुट गए और पुलिस को कॉल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button