Bhiwani Lady teacher Manisha Case Update | भिवानी पुलिस को मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिली: SP…

भिवानी के SP सुुमित कुमार और इनसेट में लेडी टीचर मनीषा का फाइल फोटो।
भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। 19 साल की मनीषा 11 अगस्त को गायब हो गई थी और 13 अगस्त को उसकी लाश खेतों से मिली। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में मनीषा की मौत की वजह कीटनाशक का सेवन बताया गया। उसकी बॉडी से कीड़े मा
.
SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। उसकी बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला जिससे साफ है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई। मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल भी नहीं मिला। खुले में पड़ी बॉडी की आंख और गर्दन जानवरों ने नोच रखी थी। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मनीषा की लिखावट से मैच हो गई है।
भिवानी में 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा की लाश 13 अगस्त को खेतों में पड़ी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया था। – फाइल फोटो
पीजीआई में MS की अगुवाई में हाईलेवल कमेटी बनी
इधर, सोमवार को इसी मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों के विशेष आग्रह पर रोहतक PGI में मेडिकल एक्सपर्ट की हाईलेवल कमेटी भी बना दी गई। इस कमेटी को PGI के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (MS) डॉ. कुंदल मित्तल लीड करेंगे।
इस कमेटी में 3 अलग-अलग विभागों के प्रोफेसर शामिल किए गए हैं। इनमें फोरेंसिक साइंस, पैथोलॉजी और मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर शामिल हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के सीनियर अफसर इस कमेटी के साथ मनीषा से जुड़ी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स पर डिस्कशन करेंगे।
पुलिस चाहती है कि परिवार की संतुष्टि
मनीषा की लाश मिलने के बाद से उसका परिवार और पूरा ढाणी लक्ष्मण गांव भड़का हुआ है। परिवार के साथ बड़ी संख्या में इलाके के लोग 5 दिन से ढिगावा मंडी में धरना लगाकर बैठे हैं। अब पुलिस हर तरह से मनीषा के परिवार को संतुष्ट करना चाहती है ताकि वह पुलिस की इन्वेस्टिगेशन और मेडिकल रिपोर्ट्स पर कोई सवाल न उठाएं। इसी वजह से पुलिस और मेडिकल एक्सपर्ट इस केस से जुड़े बारीक से बारीक प्वाइंट्स पर डिस्कशन कर रहे हैं।
परिवार की संतुष्टि के लिए पुलिस-प्रशासन 2 बार मनीषा की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा चुका है। पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी में मेडिकल बोर्ड ने किया और दूसरा रोहतक PGI में। यही नहीं, इस केस से जुड़े 10 सैंपल मधुबन की फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजे गए हैं।
टीचर मनीषा की डेडबॉडी मिलने के बाद उसके परिजन और ग्रामीण 14 अगस्त से ढिगावा मंडी में धरने पर बैठे हैं। वे मनीषा के कातिलों को गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। 18 अगस्त को भी बड़ी संख्या में लोग धरने में शामिल रहे।
स्कूल से निकलकर, 200 मीटर दूर दुकान से खरीदा था कीटनाशक पुलिस के खुलासे से पहले सामने आया था कि मनीषा ने 11 अगस्त को ही एक दुकान से कीटनाशक स्प्रे खरीदा था। वह जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उससे तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित दुकान से यह स्प्रे खरीदा गया। दुकानदार ने बाकायदा अपने रजिस्टर में इसकी एंट्री की। पुलिस ने अपनी पूछताछ में उस दुकानदार को शामिल किया है।
स्कूल कॉपी में लिखा सुसाइड नोट इस मामले में एक सुसाइड नोट भी सामने आया, जो स्कूल कॉपी के पन्ने पर लिखा गया है। यह रोमन भाषा में लिखा गया और इसका लहजा हरियाणवी है। इस सुसाइड नोट पर न तो कोई नाम है और न ही मनीषा के साइन हैं। दावा किया गया कि यह पन्ना घटनास्थल से ही मिला। अब पुलिस ने इसकी हैंडराइटिंग मनीषा की हैंडराइटिंग से मैच होने की पुष्टि की है।
अब पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा…
सॉरी मम्मी पापा मैं मेरी वजह से आप दोनों को प्रॉब्लम में नहीं देख सकती। आप दोनों ने मेरी खातिर बहुत कुछ किया और वैसे भी मेरे से सब दुखी थे। मैं सबकी बातें, जमाने की बातें, सोचती हूं और फिर भी दुखी हो रही हूँ। ना मैं गलत थी और ना मैंने कुछ गलत काम किया। बस मैं पेरेंट्स का ड्रीम पूरा करना चाहती थी। मैं BSc नर्सिंग कर रही थी क्योंकि NORCET क्रैक किया था और एक नर्सिंग ऑफिसर बनकर मम्मी पापा का सपना पूरा करना चाहती थी। लेकिन मैं आप दोनों पर बोझ नहीं बन सकती। आई एम सॉरी मम्मी पापा, मैंने कभी आप दोनों को हर्ट किया हो तो। और आप दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हो। थैंक्यू, मुझे ये जिंदगी देने के लिए मम्मी और पापा। मैं आभारी हूं कि आपने मुझे एक राजकुमारी की तरह पाला। कोई हो तो प्लीज मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखना।
सुसाइड नोट की कॉपी…
लोगों को पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं मनीषा मर्डर मिस्ट्री में लोगों को पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं है। पुलिस ने जब सुसाइड नोट मिलने की बात सार्वजनिक की थी, उसके बाद शाम करीब 4 बजे लोगों ने दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे (NH-709E) जाम कर दिया था। लोगों का कहना था कि उन्हें पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं है। पुलिस मर्डर केस को सुसाइड दिखाना चाह रही है।
लोगों का सवाल- सुसाइड नोट था तो 5 दिन छिपाया क्यों आक्रोशित भीड़ का एक ही सवाल है कि पुलिस अब सुसाइड नोट सामने आने की बात कह रही है। यदि सुसाइड नोट मनीषा के शव के पास मिला था, तो पुलिस ने इसे अब तक छिपाया क्यों? इससे पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
——————–
मनीषा केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
मनीषा मर्डर मिस्ट्री, भिवानी-हांसी रोड जाम, पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरे छात्र संगठन, बोले- सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, कातिल पकड़ो
हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की लाश मिलने से उपजा रोष पूरे प्रदेश में फैल गया है। 14 अगस्त को लाश मिलने के बाद पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इसे देखते हुए एक तरफ परिजन लाश लेने से इनकार कर 5 दिन से धरने पर बैठे हैं। चर्चा यह भी है कि भिवानी पुलिस इसको लेकर आज कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें…