परिणीता की स्क्रीनिंग: विद्या बालन ने छुए रेखा के पैर, किया धुनुची डांस, लाल साड़ी में जीत लिया…

बॉलीवुड फिल्म ‘परिणीता’ 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से विद्या बालन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे एक्टर्स भी थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. अब एक बार फिर फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है. सोमवार को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी.
परिणीता की स्क्रीनिंग में दिखीं रेखा-विद्या
इस स्क्रीनिंग में रेखा भी पहुंची थीं. विद्या बालन भी स्क्रीनिंग में नजर आईं. विद्या को फिल्म में रेड कलर की साड़ी में देखा गया. विद्या पूरे लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और जमकर डांस भी किया. विद्या ने धुनुची डांस किया. स्क्रीनिंग में रेखा व्हाइट कलर की साड़ी में दिखीं. हैवी जूलरी और हेयर बन बनाए रेखा का रॉयल लुक वायरल है.
विद्या बालन ने छुए रेखा के पैर
विद्या ने जैसे ही रेखा को देखा, उनके पैर छुए. रेखा ने विद्या को किस किया. दोनों की बॉन्डिंग को बहुत सराहा गया. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल हैं.
फिल्म परिणीता की बात करें तो ये फिल्म 2005 में आई थी. ये एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म थी. फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म में सैफ अली खान और विद्या बालन को रोमांटिक जोड़ी में देखा गया था. फिल्म में दीया मिर्जा, रीमा सेन, निनाद कामत जैसे एक्टर्स नजर आए थे.