‘परिणीता’ के प्रीमियर पर व्हाइट साड़ी में रेखा ने लूटा दिलों का करार, दिग्गज अभिनेत्री की…

20 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई परिणीता के प्रीमियर रेखा काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.
परिणीता के प्रीमियर में रेखा व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी में नजर आईं.
दिग्गज अभिनेत्री ने इस दौरान अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. मांग में सिंदूर और रेड कलर की लिपस्टिक लगाए हुए रेखा अप्सरा लग रही थीं.
रेखा ने इस दौरान पोटली वाला पर्स लेकर अपना लुक कंप्लीट किया था. वहीं उन्होंने रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए खूब पोज भी दिए.
वहीं परिणीता के प्रीमियर पर रेखा ने अपने एक प्यारे जेस्चर से सब का दिल जीत लिया.
दरअसल रेखा परीणीता के पोस्टर के बेहद नजदीक गई और उन्होंने विद्या बालन की फोटो पर किस कर उनकी नजर उतारी
परिणीता के प्रीमियर से रेखा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस उम्र में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर लोग मर मिट रहे हैं.
Published at : 19 Aug 2025 09:19 AM (IST)