‘Cumin’ thief caught in Jaisalmer | जैसलमेर में पकड़े गए ‘जीरा’ चोर: खेत से चुराया था 15 बोरी…

जैसलमेर। माल समेत पकड़े गए जीरा चोर।
जैसलमेर के सांकड़ा थाना इलाके में किसान के खेत से 15 बोरी जीरा चुराने वाले पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी किया गया जीरा भी पुलिस ने बरामद किया। सांकड़ा थाना प्रभारी राणसिंह ने बताया- मार्च महीने में एक किसान के यहां से खेत स
.
खेत में किसी भी तरह की सुरक्षा आदि नहीं होने से चोरों के लिए आसान निशाना था जीरा। लेकिन पुलिस ने आखिरकार चोरों की तलाश कर बाबूसिंह (23), अर्जुनसिंह (21), अजयसिंह उर्फ अर्जुनसिंह (22), अनिल आचार्य (21), व उम्मेदसिंह (27) को गिरफ्तार किया है और माल भी बरामद कर लिया है।
15 बोरी जीरा चुराया था
SHO सांकड़ा थाना राणसिंह ने बताया- 31 मार्च को दानसिंह पुत्र बागसिंह निवासी सांकड़ा ने पुलिस थाना सांकड़ा में चोरी की शिकायत दी। उसने शिकायत में बताया कि- मेरा खेत ग्राम लुणाखुर्द की सरहद में आया हुआ है। मेरे जीरे की खेती की हुई थी। कल दिन में जीरे की फसल का खला (लाटा) लिया था एवं जीरे की बोरी खेत में ही खले पर रखी हुई थी। कल रात्रि में 15 बोरी जीरा कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं।
टीम बनाकर चोरों को माल समेत पकड़ा किसान के खेत में 15 बोरी जीरा चुराने की शिकायत दर्ज कर सांकड़ा थाना प्रभारी राणसिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।टीम ने विभिन्न जगहों पर दबिश आदि देकर पांच चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश बाबूसिंह पुत्र दुर्ग सिंह, उम्र 23 साल, निवासी अचलपुरा लूणाखुर्द पुलिस थाना सांकड़ा, अर्जुनसिंह पुत्र कानसिंह, उम्र 21 साल, निवासी घुडियाला पुलिस थाना बालेसर, अजयसिंह उर्फ अर्जुनसिंह पुत्र गोरधन सिंह, उम्र 22 साल, निवासी अजबार पुलिस थाना बालेसर, अनिल पुत्र देवीलाल आचार्य, उम्र 21 साल, निवासी घुड़ियाला पुलिस थाना बालेसर, व उम्मेदसिंह पुत्र आईदान सिंह, उम्र 27 साल, निवासी घुड़ियाला पुलिस थाना बालेसर के पास से माल भी बरामद किया।