Women of Shrimali Samaj in Udaipur will worship four hours on Teej | हरतालिका तीज पर चार पहर की…

उदयपुर में श्रीमाली समाज की महिला विंग की बैठक में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई
उदयपुर में श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस उद्यापन कार्यक्रम में 1000 महिलाएं एक साथ व्रत कर शिव पार्वती की आराधना करेगी। उद्यापन कार्यक्रम में 58 महिलाएं सामूहिक उद्
.
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की मातृशक्ति ने सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। श्री संस्कार भवन में समाज की महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली एवं महामंत्री डॉ. दीप्ति श्रीमाली के सानिध्य में एक बैठक हुई। बैठक में मातृशक्ति ने आगामी उद्यापन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
समाज के अध्यक्ष दिग्विज श्रीमाली ने बताया कि हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन 26 एवं 27 अगस्त को टाईगर हिल स्थित संस्कार भवन में आयोजित होगा। 26 अगस्त रात्रि 9 बजे से उद्यापनकर्ता मातृशक्ति द्वारा विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में चार पहर मंडल की पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान से की जाएगी।
पूजा-अर्चना के पश्चात ग्रहशांति एवं पूर्णाहुति अनुष्ठान सम्पन्न होगा। तत्पश्चात 1000 महिलाएं इस कठिनतम व्रत का सामूहिक पारण करेगी। 27 अगस्त सुबह 10 बजे से सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष श्रीमाली के निर्देशन में संयोजक मंडल का गठन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रोशन लाल श्रीमाली (जोशी), सह संयोजक उपेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष ललित परागोत को बनाया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक मंडल में सदस्य जमनालाल ओझा, भाव प्रकाश दशोतर, ओमशंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, चैतन्य प्रकाश श्रीमाली, प्रफुल्ल श्रीमाली एवं रेखा श्रीमाली को जिम्मेदारी दी है।