Rajasthan Kota, power cut for one to four hours, private power company KEDL, maintenance work…

शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी के कैईडीएल की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है। इसके चलते आज शहर के अलग अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 4 घंटे तक का शटडाउन लिया गया है।
.
इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नीलकंठ महादेव मंदिर, साबरमती कॉलोनी, अफीम गोदाम, मोखापाड़ा पानी की टंकी, कैथूनीपोल थाना, लाल सराय का स्थान, बिरला मेडिकल, लाल बुर्ज, बाबरपाड़ा, बरनापाड़ा, कृष्ण मुरारी डेयरी की गली, फर्नीचर मार्केट, साईं बाबा मंदिर, गढ़ पैलेस, बोहरा बगीची, बोहरा मोहल्ला, कांजीपाड़ा, टिपटा, नामदेव धर्मशाला, रेतवाली , बल्लभ बाड़ी, सेवन वंडर्स, संगम होटल की गली के आसपास, कोटड़ी गुमानपुरा रोड, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, सब्जी मंडी, घोसी मोहल्ला, राजीव गांधी कच्ची बस्ती, कोटड़ी चौराहा, कांग्रेस कार्यायल, सब्जी-मंडी, सिंधी कॉलोनी, रावतभाटा रोड, वल्लभ नगर जीएसएस के आसपास, गर्ल्स स्कूल सिंधी कॉलोनी, हनुमान मंदिर इलाके में 4 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 10:15 बजे से 11:15 बजे तक जयपुर गोल्डन, आर्य समाज रोड, गुलाबबाड़ी, विक्रम चौक, जगदीश होटल, लाडपुरा, रामपुरा, छोटी समाध, लंबी गली, सैटेलाइट हॉस्पिटल, गाड़ी खाना, लाडपुरा हरिजन बस्ती, कोलीपाड़ा हरिजन बस्ती, धानमंडी, जयपुर गोल्डन, गुलाबबाड़ी, आर्य समाज रोड, विक्रम चौक इलाके में 1 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शुवाम विहार, केलादेवी धाम, भदाना गांव, श्याम वाटिका, श्रीनाथ रेजीडेंसी, कृषि क्षेत्र भदाना और आसपास का क्षेत्र इलाकों में 5 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक गिरधरपुरा, पाटन रोड इलाके में 3 घंटे बिजली कटौती रहेगी।