राज्य

Up to 2 inches of rain in the south-western districts of Rajasthan | आज राजस्थान के 26 जिलों…

सोमवार शाम उदयपुर में हुई बारिश।

राजस्थान में सोमवार को दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश हुई। उदयपुर, कोटा के अलावा जोधपुर संभाग के कई जिलों में 2 इंच तक पानी बरसा। जबकि जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्मी और उमस का मौसम रहा। मौसम वि

.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोटा के सुल्तानपुर में 47MM, दीगोद में 32, कानावास में 13, बूंदी के नैनवा में 65, झुंझुनूं के खेतड़ी में 18, टोंक के दूनी में 54, नगरफोर्ट में 28, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 23, उदयपुर के सलूंबर में 29, जैसलमेर के सम में 24, रामगढ़ में 11, झालावाड़ के रायपुर में 24, सुनेल में 23, बाड़मेर के गडरा रोड पर 25, सिणधरी में 24, बांसवाड़ा में 22, धौलपुर के बाड़ी में 20MM बरसात हुई।

शुक्रवार दोपहर बाद टोंक में हुई अच्छी बारिश।

बारिश का दौर धीमा पड़ने से बढ़ी उमस-गर्मी

जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी और उमस रही। इन जिलों में ह्यूमिडिटी लेवल ज्यादा होने से दिन के अलावा सुबह-शाम तेज उमस रहने लगी।

बीकानेर, जैसलमेर में कल दिन का अधि​कतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38.8, अजमेर में 34.1, भीलवाड़ा में 34.8, चूरू में 37.8, जयपुर में 35.4, जोधपुर में 37.7, कोटा में 33.9, फलौदी में 37.4, पिलानी में 35.7, सीकर में 35, गंगानगर में 37.5 और उदयपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मानसून ट्रफ दक्षिण में शिफ्ट

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन अपनी नॉर्मल जगह से शिफ्ट दक्षिण में चली गई। ये वर्तमान में गुजरात के नालिया, महाराष्ट्र के जलगांव, ब्रह्मपुरी, छत्तीसगढ़ के जगलपुर से होकर बंगाल की खाड़ी में मौजूद वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस कारण राजस्थान में अगले कुछ दिन दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

अब तक 41 फीसदी ज्यादा बरसात

राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 41 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 17 अगस्त तक 312.7MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 441.8MM बरसात हो चुकी है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 19 अगस्त को गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, पाली, जालोर और बाड़मेर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

20 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

21 अगस्त को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, पाली, जोधपुर, जालोर और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

22 अगस्त को सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, जालोर और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button