फाइव आइज के दम पर भारत से पंगा ले रहा था कनाडा, अब इस खुफिया समूह से होगा बाहर, अमेरिका ने शुरू…

संयुक्त राज्य अमेरिका (US) ने कनाडा को फाइव आइज के खुफिया समूह से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी है. वैसे भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कर चुके हैं. इस खुफिया समूह में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड भी शामिल हैं.
फाइव आइज वही खुफिया समूह है, जिसके दम पर कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने की बात बिना सबूत कही थी. अब कनाडा को उसी खुफिया समूह से बाहर निकाले जाने की बात हो रही है.
ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने पेश किया प्रस्ताव
ऐसा बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कनाडा को फाइव आइज से बाहर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकते हैं. कनाडा को फाइव आइज से बाहर करने का प्रस्ताव डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार पीटर नवारो ने पेश किया है. यह भी कहा जा रहा है कि ट्रंप इस प्रस्ताव पर पहले ही मौखिक सहमति दे चुके हैं. ऐसे में कनाडा को बाहर करने के प्रस्ताव को कभी भी मंजूरी दी जा सकती है.
कनाडा पर अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप
ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और कनाडा के संबंध काफी खराब हुए हैं. ट्रंप ने लगातार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर बयान दिए हैं. उन्होंने कनाडा पर अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध रूप से लोगों को सीमा पार कराने का भी आरोप लगाया है. इस कारण ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरूआत में ही कनाडा पर आयात टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था. हालांकि, कनाडा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
कनाडा को फाइव आइज से बाहर करने के ट्रंप प्रशासन के खिलाफ भी आवाज उठ रही है. कई अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उनके देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. इसके अलावा कनाडा के साथ अमेरिका के रक्षा संबंध भी खराब होंगे.
ये भी पढ़ें
‘Jio के नेटवर्क में नहीं आई थी कोई समस्या’, अफवाहों के बीच टेलीकॉम कंपनी ने जारी किया बयान